logo

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर प्रोग्राम सफल रहा

आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ इस अवसर पर उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने कहा कि नारी मूल्यों का स्रोत है नारीयों को देवियों के रूप में दिखाया गया है हर एक नारी को देवियों का गुण धारण करके वाहय स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता को धारण करके खुद प्रेरणा स्वरुप बनकर घर घर को स्वर्ग बनाए एवं चेतन्य में देवी स्वरूप बने, सभी नारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि महिलाएं अपना कार्य व्यवहार करते हुए भी समाज के हर क्षेत्र में आगे रहे, क्योंकि माता ही प्रथम गुरू है, जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए राजयोग ही सर्वश्रेष्ठ है। ब्रह्मा कुमारी वंदना बहन नारियों की शक्ति को कविता के रूप में प्रस्तुत किया--कोमल है तू कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है ,जग को जीवन देने वाली मौत भी तुझ से हारी है।


मुख्य अतिथि  डॉ कंचन राय (डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ )ने इस अवसर पर कहा कि हर एक नारी अपने मनोबल बढ़ाएं नारियों में जितना मनोबल होता है।नारियों को जग जननी कहा है, नारियों की इस शक्ति से श्रेष्ठ समाज का निर्माण होगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से नीरू, मंजू, निरुपमा ,सुमन, चंद्रकला, श्वेता ,सरिता ,राधा, किरण आदि उपस्थित रहे।

128
14687 views
  
2 shares